अमरापुर सेवा घर का नया प्रकल्प निःशुल्क ट्रेनिंग केन्द्र प्रारम्भ
अजमेर 27 जून, ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था द्वारा श्री अमरापुर सेवा घर में नया प्रकल्प जो पूरे वर्ष जारी रहेगा, निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में काॅम्पिटिशन व ट्रेनिंग केन्द्र का श्री गणेश, स्वामी हिरदाराम साहिब व ताराचन्द हुंदलदास की मूर्ति के समक्ष दीप प्रजवलीत कर किया।
श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम उदासीन ने आर्शीवचन देते हुए कहां कि सेवा तन, मन, धन व वाणी से की जाती है, जो परमात्मा की प्राप्ति के बराबर है। संस्था द्वारा जो किया जा रहा युवा पीढ़ी के लिए प्रतियोगिताएं व प्रशिक्षण में तैयार करना, शिक्षा के जरिए मातृ भूमि के कर्ज उतारने का सबसे उत्तम मार्ग है जो नव भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण कदम होगा। बच्चों को कामयाब होते हुए माता-पिता व गुरू को सबसे ज्यादा गर्व होता है। युवाओं को अपनी जमीन से जुडकर स्वयं व अपने साथियों को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व वित्त सलाहकार, राजस्थान सरकार के गोविन्द देव व्यास ने कहां कि जीवन में अभावों से रास्ता निकलता है, आज की आवश्यकता है कि बच्चों में संस्कार, चरित्र निर्माण, अनुशासन के साथ संस्कृति के प्रति अपनी जानकारी, प्रोफेशन कोर्सो का अध्ययन करते हुए अच्छे नागरिक बनाना हमारा प्रथम उद्देश्य रहेगा। अपने प्रशासनिक जीवन में जो अनुभव प्राप्त किया है, उसे इन नवीन बच्चों को देने का पूरा प्रयास करूंगा।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व आरएएस अधिकारी सुरेश सिंधी ने कहां कि युवा पीढ़ी को अपने लक्ष्य निर्धारित करने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि युवा पीढ़ी प्रशासनिक सेवा की तरफ जाती है तो जनता से जुड़ना व जनता की सेवा करना यह मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
कम्प्यूटर प्रशिक्षक अभय सांखला ने कहां कि आज के जमाने में जो कम्प्यूटर नहीं जानता है, वह समाज की दृृष्टि से अनपढ़ की श्रेणी में आता है। आज के जमाने में स्कूल की शिक्षा से ही कम्प्यूटर का ज्ञान प्रारम्भ हो चुका है। आने वाले वर्षों में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो कम्प्यूटर ज्ञान के बगैर होगा। उन्होने सोशल मीडिया के उपयोग में भी सावधानी बरतने की बात कहीं।
संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि संरक्षक -अमोनक खानचन्दानी ने अपने पूर्वजों की याद में बनाए इस अमरापुर सेवा घर वृद्वाश्रम व प्रशिक्षण केन्द्र पर में आने वाले समय में पर्सनलटी डवलपमेंट, स्टार्टअप, खेल कूद, योग व चरित्र निर्माण के साप्ताहिक विषय प्रशिनार्थियों को दिए जाएंगे। अतिथियों का धन्यवाद शंकर बदलानी ने दिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था के ट्रस्टीयों रेणू खानचन्दानी, कशिश खानचन्दानी, मोती तेजवानी, जीडी वरिंदानी, रमेश मेघानी, डाॅ. भरत छबलानी, रमेश टिलवानी, ब्रजेश गौड़, ओम हीरानन्दानी, जसवंत गनवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विनीत लोहिया, महेन्द्र कुमार र्तीथाणी, प्रकाश जेठरा, प्रशिक्षार्थी, रविन्द कुमार जारवाल, सुधेश कुमार, केशव नाथ, प्रदीप कुमार एवं आवासी सहित अभिभावगण उपस्थित रहे।
शंकर बदलानी, सचिव
मो. 7014538090