केकड़ी 3 जुलाई (पवन राठी) जांगिड़ समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष व समाजसेवी बंसी लाल जांगिड़ के कार्यालय पर शनिवार की रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक
युवराज वैष्णव,दिनेश जांगिड़, सुरेश योगी,ढोल वादक कालू बड़वा,पेड़ वादक सुरेश की टीम ने सुर व ताल के सामंजस्य से
एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गणपति वंदना से प्रारंभ हुई भजन संध्या में गायक युवराज वैष्णव ने वीर हनुमाना अति बलवाना, माता जी री धाम म्हारे जगदम्बा की धाम ढोल बजे रे सहित एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा इस मौके पर समाजसेवी बंसी लाल जांगिड़ उनके सुपुत्र रामदेव जांगिड़ सहित सभी परिजनों ने आगंतुक अतिथियों गायक कलाकारों व सहयोग कर्ताओं का तिलक लगाकर दुपट्टा पहना कर स्वागत किया व सभी सहयोग करने वालों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर राजू साउंड वाले दामोदर सैनी गोपीचंद चौधरी निरंजन मोदी शिवरतन मूंदड़ा का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा.।
