उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जूनियर्स ने दी सीनियर्स को विदाई

अजमेर, सेंट विल्फ्रेडस इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन कॉलेज परिसर में ही किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इरशाद, अंतिमा, हर्ष, यश, दानिश, रोहित, अंकित सहित प्री फाइनल ईयर के सभी विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, गायन और लघु नाटिका का मंचन किया गया। जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत कॉलेज के कोऑर्डिनेटर मिथलेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य में ध्येय पर एकाग्रचित को कर प्रयत्नपूर्वक कार्य कर स्वयं का, अपने माता पिता और गुरुओं का नाम रोशन करने का भी संदेश दिया गया। सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप के मानद सचिव केशव बढ़ाया द्वारा सभी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। विदाई कार्यक्रम में मुकेश कुमार मिस्टर फेयरवेल और ऋतु सिकलीगर मिस फेयरवेल रही। कार्यक्रम का संचालन राहिल और खुशी राठौड़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अभिनव कश्यप, सुरेंद्र गुर्जर, मांगी लाल, शीतल, विद्योत्मा, चेतन, रोहित अवस्थी, ललित खत्री, आर एन रावत सहित अन्य व्याख्याता और कॉलेज स्टाफ मोजूद रहा।

error: Content is protected !!