मुंबई, जुलाई 2022 : अपनी फॉरएवर फिलॉस्फी की तर्ज पर भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता, टाटा मोटर्स ने आज नेक्सॉन ईवी प्राइम पेश करने की घोषणा की। इसमें कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं, जिसमें मल्टी मोड रीजेन, रीजेन पर ऑटोमैटिक ब्रेक लैंप एक्टिवेशन, क्रूज कंट्रोल, इनडायरेक्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (आईटीपीएमएस), स्मार्टवॉच से जुड़ा कनेक्टिवटी फीचर और 110 सेकंड का चार्जिंग टाइमआउट आदि फीचर्स शामिल है।
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का मालिक होने के अनुभव को अगले स्तर तक ले जाते हुए टाटा मोटर्स इन नए-नए फीचर्स का लाभ अपनी तरह के खास सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से नेक्सॉन ईवी के 22 हजार मौजूदा मालिकों तक भी पहुंचा रहा है। ये अपडेट मौजूदा समय में नेक्सॉन ईवी के मालिकों को इलेक्ट्रिक वाहनों के सफर को और शानदार बनाएंगे। इससे उनका ड्राइविंग का अनुभव और क्षमता बढ़ेगी और कनेटिक्विटी में सुधार आएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रारंभिक दौर में अपनाने वाले अपने लोगों की सराहना करते हुए टाटा मोटर्स 25 जुलाई 2022 से अधिकृत सेवा केंद्रों पर अपने मौजूदा उपभोक्ताओं को पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मुफ्त में उपलब्ध कराएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ने के सफर को बिना किसी बाधा के लगातार जारी रखने के लिए टाटा मोटर्स अपने उपभोक्ताओं के लिए नया शिक्षाप्रद कार्यक्रम शुरू करेगा। इसके बाद सभी सॉफ्टवयर अपडेट्स भुगतान करने पर मौजूदा ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटेजी के हेड श्री विवेक श्रीवत्स ने बताया, “नेक्सॉन ईवी ने पूरे देश को अपनी ओर आकर्षित किया है और लॉन्चिंग के बाद इलेक्ट्रिक वाहन वर्ग की अगुआई की है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद करने वाले लोगों का सबसे पसंदीदा वाहन है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 65 फीसदी से ज्यादा है। नेक्सॉन ईवी प्राइम के साथ हमें उम्मीद है कि इससे हमेशा नए-नए प्रॉडक्ट्स प्रदान करने की हमारी रणनीति में और मजबूती आएगी। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहन के मालिकों को सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान कर कंपनी उपभोक्ताओं की आशाओं को पूरा करने के मामले में नए कीर्तिमान गढ़ रही है।”
नेक्सॉन ईवी प्राइम एक महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो लोगों से बिना किसी चिंता और परेशानी के उनके लंबी दूरी के सफर (312 किमी की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज) को सिंगल चार्ज पर बिना किसी हानिकारक उत्सर्जन के पूरा करने का वादा करती है। यह ताकतवर और उच्च क्षमता की 129 पीएस परमानेंट, मैग्नेट एसी मोटर से लैस है, जिसे उच्च क्षमता की 30.2 किलोवॉट की लिथियम ऑयन बैटरी से पावर मिलती है। इस कार के साथ इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन डस्ट और वॉटरप्रूफ बैटरी का पैक भी मिलता है, जो आईपी 67 के मानकों को पूरा करती है। यह बैटरी या मोटर पर 8 साल की वारंटी या 1,60,000 किलोमीटर ( जो भी पहले हो) भी ऑफर करता है। इसके अलावा कार द्वारा 35 मोबाइल ऐप बेस्ड कनेक्टेड फीचर्स भी पेश किए गए हैं, जिसमें रिमोट कमांड, व्हीकल ट्रैकिंग से लेकर ड्राइवर के व्यवहार का विश्लेषण, दिशा-निर्देशन और रिमोट डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं। नेक्सॉन ईवी तीन रंगों, सिग्नेचर टील ब्लू, ग्लेशियर वाइट और हाल में लॉन्च किया नए रंग डेटोना ग्रे में उपलब्ध है।
