केकड़ी 15 जुलाई(पवन राठी)राजकीय आई टी आई में शुक्रवार को आई एम सी चेयरमैन सतीश मालू की अध्यक्षता में आई एम सी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में अब तक करवाये गए विकास कार्यो का अनुमोदन किया गया।
बैठक में प्राचार्य व सदस्य सचिव अनिल कुमार शर्मा राजकुमार राठी दिनेश स्वरूप मेवाड़ा कन्हैया लाल मीणा रामावतार सेनी सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
संस्थान में रेफ्रिजरेशन ए सी तकनीशियन कोर्स इसी वर्ष से प्रारम्भ किया जा रहा है।उक्त व्यवसाय में सभी प्रकार के फ्रीज ए सी कार व बस ए सी से संबंधित कार्य सिखाया जाएगा।इसके अतिरिक्त संस्थान में फिटर वायरमैन वेल्डर एवम कोपा व्यवसाय में भी प्रवेश चालू है।आई टी आई पास करने के बाद भारत/राज्य सरकार के विभागों प्रतिस्थानो तथा निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों कारखानों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते है एवम स्व रोजगार भी स्थापित किये जा सकेंगे।प्रवेश हेतु योग्यता आठवी/दसवीं पास है और न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है।महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण निशुल्क है।