केकड़ी 15 जुलाई (पवन राठी)
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर शुक्रवार को सैकड़ों राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने राजस्व मंडल का घेराव किया राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जवाहर रंगमंच से के सामने से रैली शुरू की जो राजस्व मंडल कार्यालय के सामने जाकर सभा में तब्दील हो गई सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर को रिव्यू करने की बजट घोषणा की गई जिसके तहत राज्य सरकार ने राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों के केडर को रिव्यू करने के लिए राजस्व मण्डल से सूचना मांगी गई परन्तु राजस्व मंडल ने सूचना सरकार को नहीं भिजवाई व राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के मांग पत्र मे उपखंड कार्यालयों में कार्यभार के अनुपात में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य पदों के सृजन की मांग शामिल है इस मांग को लेकर भी राज्य सरकार ने राजस्व मंडल से तीन बिंदुओं की सूचना चाही गई थी उक्त सूचना के संबंध में राज्य के सभी जिला कलेक्टर कार्यालय संपूर्ण सूचना राजस्व मंडल को भिजवा दी गई परंतु राजस्व मंडल मने यह सूचना भी राज्य सरकार को नहीं भिजवाई व तहसीलदार भर्ती में अन्य विभागों की भांति राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए भी 12.5% पद आरक्षित करने, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को तहसीलदार का चार्ज देने, राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों को वार्षिक प्रशिक्षण देने सहित अन्य मांगों के संबंध में भी प्रमुख शासन सचिव राजस्व संघ की वार्ता हो चुकी है और इन बिंदुओं पर सहमति के बावजूद भी कोई आदेश या परिपत्र जारी नहीं किए गए इन मांगों को लेकर राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी आक्रोश उत्पन्न हुआ है।
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री टील सिंह महेचा ने बताया कि राजस्थान के समस्त जिला कलेक्टर कार्यालय, उपखंड कार्यालय तहसील एवं उपतहसील कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, राजस्व अपील अधिकारी कार्यालय सहित उपनिवेशन विभाग, बीकानेर एवं जैसलमेर व भू प्रबंध विभाग के कर्मचारियों ने आज अजमेर में उपस्थित होकर अपना रोष व्यक्त किया है।
बाद में अध्यक्ष राजस्व मंडल राजेश्वर सिंह एवं निबंधक महावीर प्रसाद शर्मा के साथ संघ के पदाधिकारियों की वार्ता हुई जिसमें राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों का कैडर रिव्यू कर सात दिवस में सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया गया एवं उपखंड कार्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद के आवंटन पर सहमति हुई, अन्य मांगों के संबंध में राज्य सरकार को सकारात्मक रिपोर्ट भिजवाने पर सहमति होने के बाद कर्मचारियों की सभा विसर्जित हुई।
सभा को प्रदेश सलाहकार अंबाराम बोसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष रुस्तम खान, राजेंद्र चौहान, प्रीतम सिंह, प्रदेश संयुक्त महामंत्री सुरेश तोबढ़िया राजाराम नागर, सियाराम शर्मा राकेश श्रीवास्तव सीताराम पासवान अतुल भार्गव सतीश सैनी सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।