नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की बैठक सम्पन्न

आज दिनांक 15.07.2022 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 82वीं छमाही बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका की अध्याक्षता में किया गया। बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार सहित अजमेर शहर के केन्द्रीषय सरकार के कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों के लगभग 55 कार्यालय प्रमुख/प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मार्च, 2022 को समाप्तम छमाही (अक्टूाबर, 2021 से मार्च, 2022 तक की अवधि) के दौरान नगर के कार्यालयों में हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी श्रीमती रुकमणी टेकवानी ने किया |

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!