ग्राम नरवर के एक सौ दस विद्यार्थियों के लिए गणवेश भेंट

*डिस्ट्रिक्ट प्राइम प्रोग्राम गांव चले सेवा करे के अंतर्गत सेवा दी गई*

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर के अंचल में बसा नरवर ग्राम की गोडविल विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले एक सौ दस छात्र छात्राओं के लिए क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवम समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी के सौजन्य से गणवेश भेंट की गई
सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की इस विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है
जिन्हे आज क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर के नेतृत्व में एवम लायन अतुल पाटनी के संयोजन में गणवेश विद्यालय के प्रधान घनश्याम सेन को सौंपी
अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के नव पदस्थापित प्रांतपाल भीलवाड़ा निवासी लायन दिलीप तोषनीवाल के द्वारा बताए प्राइम प्रोग्राम *”गांव चले सेवा करे”* के अंतर्गत एवम ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य में एक सौ दस ग्रामीण बच्चो के लिए गणवेश सेवा दी गई
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,सचिव लायन विनिता अग्रवाल,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम ताराचंद सेठी आदि मौजूद रहे
*लायन घेवरचंद नाहर अध्यक्ष*
*लायन विनिता अग्रवाल सचिव*

error: Content is protected !!