केकड़ी 16 जुलाई (पवन राठी)
जिला चिकित्सालय केकड़ी में अब दो स्वचालित स्क्रब फोब् मशीन एवँ एक वाटर जेट मशीन के द्वारा की जाएगी सफाई।
जिला चिकित्सालय की साफ सफाई हेतु आधुनिकरण का सहयोग मिला हैं।
पूर्व चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की परिकल्पना के अनुरूप तथा जिला अस्पताल के नॉर्म्स के अनुसार सफाई मशीनें खरीदने हेतु टेंडर आमंत्रित किये गये जिसमे सफल बीड दाता द्वारा टेंडर सर्तो के अनुरूप अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त सफाई मशीनें जिला अस्पताल को सप्लाई की गई।
पीएमओ डॉ. जी आर पुरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में साफ सफाई हेतु मेन पॉवर की आवश्यकता को देखते हुए स्वचालित स्क्रब फोब् मशीन एवम वाटर जेट मशीन से उच्च लेवल हॉस्पिटल जैसी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु इन मशीनों को क्रय किया गया है। इस बाबत पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जनहितकारी कार्य हेतु सुझाव प्रदान किए गए उसी की परिणीति में टेंडर इनवाइट किए जाकर मशीनें क्रय की गई जिनका शुभारम्भ आज शनिवार को विधिवत शुरुवात ओ पी डी ब्लॉक से पीएमओ डॉ जी आर पुरी द्वारा किया गया साथ में डिप्टी कन्ट्रोलर डॉ. दुर्गेश रॉय, नर्सिंग अधीक्षक रामलाल धाकड़ लेखा शाखा में कार्यरत अकाउंटेंट सुनील जैन , लिपिक बृजेश, कनिष्ठ लिपिक गजेंद्र आदि ने त्वरित कार्यवाही कर जिला चिकित्सालय में स्वचालित स्क्रब फोब मशीन को लाने में सहायक बने। स्क्रब फोब् मशीन द्वारा पूरे चिकित्सालय में धुलाई व सुखाने हेतु ड्राई सिस्टम भी साथ ही है।तथा इस मशीन के साथ हमे वाटर जेट मशीन भी मिली है जिससे चिकित्सालय में ऊंचाई पर स्थित टाइल्स व अन्य जगहों पर स्प्रे द्वारा साफ सफाई रखी जा सकेगी। पीएमओ डॉ जी आर पुरी ने पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस दौरान केयर टेकर मिश्रीलाल माली , नर्सिंग ऑफिसर प्रहलाद रॉय नागर, फार्मासिस्ट जामवंत पराशर , ब्लड बैंक काउंसलर विनोद साहू आदि ने सहयोग प्रदान किया।
