यूको बैंक ने दी पी एम जे जे बी वाई की क्लेम राशि

केकड़ी 18 जुलाई(पवन राठी)यूको बैंक शाखा केकड़ी में सोमवार कोशाखा प्रबंधक श्रीमति शीतल तंवर की अध्यक्षता में ग्राहक समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में ही प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम राशि दो लाख रुपये का चेक लाभार्थी को शाखा प्रबंधक शीतल तंवर द्वारा भेंट किया गया।लाभार्थी ने चेक प्राप्त कर शीघ्र क्लेम के निस्तारण हेतु शाखा प्रबंधक सहित पूरे स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में सभी ग्राहकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें प्रधान मंत्री जन धन योजना सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना सुकन्या योजना सीनियर सिटीजन स्कीम व विभिन्न ऋण योजनाएं सम्मिलित थी।
जन साधारण की सुविधा हेतु बताया गया कि ए टी एम रुपये कार्ड में भी दुर्घटना बीमा होता है इससे अवगत करवाया गया और अपील की गई कि अधिक से अधिक ए टी एम कार्ड का उपयोग करे।
साईबर फ्रॉड से बचने के लिए अपना ए टी एम पिन ओ टी पी व बैंक खाते से संबंधित अन्य जानकारी किसी को नही दे।
बैठक में किसानों को फसल बीमा करवाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 होने की जानकारी भी शाखा प्रबंधक द्वारा दी गई।
बैठक के प्रारंभ में सहायक प्रबंधक भंवर दिलीप सिंह नितेश कुमार बांगड़ बाबूसिंह मीणा द्वारा सभी ग्राहकों का अभिवादन किया गया।

error: Content is protected !!