श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे का किया निस्तारण

दिनांक 19.07.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष प्रकरण निम्नानुसार है।
1. ग्राम पंचायत ताजपुरा के ग्रामवासियो ने उपस्थित होकर अवगत कराया कि ग्राम पंचायत ताजपुरा, पंचायत समिति सरवाड़ में वर्ष 2021-22 में नरेगा योजना में सरपंच प्रधान गुर्जर, रवि कुमार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी एवं लोकेष कुमार ओझा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक ने अपने पद का दुरूपयोग कर अपने स्वार्थ हित में लाखो, करोड़ो रूपयो का भ्रष्टाचार, घपला, धांधली, फर्जीवाड़ा किया है। ग्रामवासियो ने प्रकरण की जॉच करवाने तथा फर्जी सामग्री बिलो का एफ.टी.ओ. भुगतान रोकने हेतु निवेदन किया है।
2. समस्त ग्रामवासी एवं गोस्वामी समाज ग्राम मायापुर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मियापुर के ग्राम मायापुर में स्थित खसरा नं. 1706/2304 जिस पर मियापुर के निवासी एवं अजमेर विकास प्राधिकरण मे कार्यरत कूलचन्द पुत्र श्री सुखलाल एवं भंवर सिंह ने अतिक्रमण कर रखा है। आरोपियो द्वारा धमकी दी जारी है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।
3. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ ने ज्ञापन प्रस्तत कर ग्राम पंचायत सहायको को संविदा सेवा नियमों के अंदर अडॉप्ट कर नियमितिकरण करने, नगरपालिका से प्रभावित हुए ग्राम पंचायत सहायको को भी सेवा नियमो में शामिल करने तथा अजमेर जिले के पंचायत सहायको का बकाया भुगतान करवाने संबंधी सभी मांगो से अवगत कराया है एवं इन मांगो को अतिषीर्घ पूर्ण करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. पुखराज कायड निवासी बोराडा ने अवगत कराया कि प्रार्थी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 बार आवेदन करने के बाद भी आज दिनांक तक आवास नही बन पा रहा है। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनवाने के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देष प्रदान करने हेतु निवेदन किया है।
5. रामा निवासी ग्राम पंचायत उत्तमी, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि प्रार्थी अपने खेत के सेरे पर मकान बनवाना चाह रहा है परन्तु पूर्व सरपंच लाला काठात एवं उत्तमी के ग्रामवासी प्रार्थी को मकान नही बनाने दे रहे है। ग्राम उत्तमी के 80 प्रतिषत चरागाह भूमि पर ग्रामवासियो के बाडे एवं मकान बने हुए है परन्तु सिर्फ प्रार्थी को की मकान नही बनाने दिया जा रहा है। प्रार्थी ने न्यायपूर्ण समाधान करने हेतु निवेदन किया है।
6. रामकरण निवासी शीतला चौक, मोरझड़ी तहसील नसीराबाद ने अवगत कराया कि उक्त स्थान पर प्रार्थी का परिवार लगभग 20 वर्षो से झोपड़ी बनाकर निवास कर रहा है। उक्त स्थान पर राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेदिक औषधालय का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे प्रार्थी बेघर हो गया है। प्रार्थी ने किसी अन्य स्थान पर जमीन का आवंटन करने या फिर रहने हेतु क्वार्टर का आवटंन करने हेतु निवेदन किया है।
7. भारती देवी बैरवा, सरपंच ग्राम पंचायत बांदरसिंदरी ने अवगत कराया कि ग्राम बान्दरसिन्दरी में राउप्रावि रेगरान बस्ती नेषनल हाईवे 8 पर स्थित है। विधालय की चारदीवारी जो कि 13.5 बीघा में बनी हुई है को राजस्व रिकॉर्ड में तरमीम शुद्धी हेतु प्रधानाध्यापक द्वारा कई बार मांग की जा चुकी है। प्रार्थीयां ने तरमीम शुद्धी करवाने हेतु निवेदन किया है।
8. चिन्ता देवी निवासी प्रान्हेडा, केकड़ी ने अवगत कराया कि प्रार्थिया के पति स्व. श्री जयप्रकाष खटीक कनिष्ठ लिपिक के पद पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर में कार्यरत थे जिनका राजकीय सेवा में रहते हुये निधन हो गया था। प्रार्थिया के पति की मृत्यु के 4 वर्ष उपरान्त भी प्रार्थिया को पारिवारिक पेंषन नही प्राप्त हुई है। प्रार्थिया ने बकाया पारिवारिक पेंषन मय ब्याज दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
9. ग्राम पंचायत बिठुर के सरपंच ने अवगत कराया कि ग्राम बिठूर में 11 साईडो पर लेबर ने काम किया था जिसमें 2 का भुगतान आ चुका है परन्तु 9 साईडो का भुगतान आज दिनांक तक नही आया है। प्रार्थी ने 9 साईडो की लेबर का भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है।
10. घीसा निवसी फतेहगढ तहसील मसूदा ने अवगत कराया कि खसरा नं. 480 रकबा 40 बीघा जमीन पर जाट जाति के दबंग लोगो ने सरकारी जमीन पर बाडे बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। जिला कलक्टर को इस संबंध में षिकायत प्रस्तुत करने पर जिला कलक्टर द्वारा तहसीलदार, मसूदा को अतिक्रमण हटवाने हेतु निर्देष प्रदान किये थे। परन्तु हल्का पटवारी व तहसीलदार की अतिक्रमियो से मिलीभगत होने के कारण आज दिनांक तक अतिक्रमण नही हटाया गया है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।
11. ग्राम पंचायत लल्लाई पंचायत समिति केकड़ी में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत स्व. श्री नरेन्द्र कुमार वैष्णव की राजकीय सेवा मे मुत्यु होने के कारण उनके आश्रित पुत्र अभिषेक वैष्णव ने कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
जिला प्रमुख द्वारा अधीनस्थ विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की गई समीक्षः-
जिला प्रमुख द्वारा अधीनस्थ विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला प्रमुख अजमेर का उद्धेश्य विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों को प्राप्त कर जिला परिषद अजमेर को सभी योजनाओं में सर्वप्रथम रखना है। जिस हेतु जिला प्रमुख द्वारा पंचायतीराज अधीनस्थ विभाग एवं जिला परिषद के अधिकारियों से योजनावार समीक्षा की गई। समीक्षा में बैठक में सभी उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारीयों ने अपनी विभागवार व योजनावार रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। समीक्षा उपरान्त जिला प्रमुख द्वारा उपस्थित सभी पंचायतीराज एवं अधीनस्थ विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के सकारात्मक रूप से क्रियान्वयन किया जाने और कार्यो को समय बद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाने हेतु निर्देष प्रदान किये।
जिला प्रमुख द्वारा समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित दिव्यागं स्कूटी वितरण योजना पर विस्तृत चर्चा की गइ। चर्चा में श्री प्रफुल्ल चोबीसा ने अवगत कराया की योजना में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के तहत दिव्यांगो को स्कूटी का वितरण किया जाना है। जिसका राज्य सरकार से जिले वार आवंटन किया जाकर दिव्यागों के आवेदन प्राप्त कर वितरण का कार्य किया जायेगा। जिला प्रमुख ने उपनिदेष समाज कल्याण विभाग को योजना में शीघ्र कार्रवाई कर, दिव्यागों को शीघ्र लाभ दिलवाने हेतु निर्देष प्रदान कियें।
बैठक में श्री हगामी लाल, उपजिलाप्रमुख, श्री जगदीष गौरा, जिला परिषद सदस्य, श्री नन्दाराम मूण्ड जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्री धाकड, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, सुश्री अमिता मान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग, श्री आर.के.चौधरी, महिला बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता, श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), जिला परिषद, अजमेर, पंचायतीराज, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता, श्री अरूण कुमार शर्मा, अति. जिला षिक्षा अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी, श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री सोनराज मीणा, सहायक अभियंता (नरेगा), जिला परिषद, अजमेर, श्रीमती सरोज मकवाना, सहायक प्रषासनिक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!