आचार्य विद्यासागर तपोवन में चल रहे पावन चतुर्मास की पत्रिका का भव्य विमोचन आज संपन्न हुआ गणिनी आर्यिका गुरु मां 105 श्री संगममति माता जी के पावन सानिध्य में हो रहे इस चतुर्मास में बढ़-चढ़कर धर्म प्रभावना हो रही है संपूर्ण चतुर्मास के कार्यक्रमों को लेकर आज इस भव्य पत्रिका का विमोचन किया गया संगम मति माताजी ने कहा कि यह पत्रिका चातुर्मास का आईना है संपूर्ण चतुर्मास के कार्यक्रमों की रूपरेखा है इन्हीं कार्यक्रमों की रूपरेखा से आप अपनी जीवनशैली बना लीजिए और चातुर्मास से जुड़ जाइए जागृति मंच द्वारा संघ संचालिका सोनम अजीत विनायका का भी आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने बहुत ही सुंदर तरीके से पत्रिका को तैयार किया चातुर्मास पत्रिका का भव्य विमोचन मैं सामाजिक संसद के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी जागृति मंच के चातुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा महेश गंगवाल महेंद्र बाकलीवाल कमल सोगानी कमल बड़जात्या सुनील पालीवाल महावीर अजमेरा आदि उपस्थित थे संपूर्ण समाज की उपस्थिति में हुए इस भव्य विमोचन के विमोचन करने वाले सभी परिवार का सम्मान किया गया
आज सरस्वती प्रदीप पाटनी जी ने श्री जी के समक्ष अखंड ज्योत लगाकर पुण्य का संचय किया णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में आज मंजू लता अनुराग गोधा परिवार ने णमोकार मंत्र अनुष्ठान में दीप प्रज्वलन एवं माता जी पाद प्रक्षालन की रात्रि में 8:00 से 9:00 णमोकार महामंत्र अनुष्ठान का भव्य आयोजन नियमित रूप से चल रहा है और सैकड़ों से अधिक श्रद्धालु गण यहां णमोकार का जाप कर रहे हैं
प्रातः कालीन प्रवचन में प्रत्येक दिन अभी छह डाला पुस्तक की विवेचना चल रही है जिसमें श्रद्धालु गण माता जी के मुखारविंद से ज्ञान की प्राप्ति कर रहे हैं
