वैज्ञानिक बनूगा थीम पर आयोजित किया नो बेग डे

केकड़ी 30 जुलाई (पवन राठी)
*आज माह के अंतिम शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाडा ,केकडी में No bag day प्रोग्राम के अंर्तगत मैं वैज्ञानिक बनूंगा थीम पर आयोजित किया गया जिसमें कई खेल गतिविधिया करवाई गई और विजेताओ को पुरस्कृत किया गया*

***************************
निकटवर्ती ग्राम बीरवाडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज नो बैग डे कार्यक्रम मनाया गया जिसमे प्रभारी शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि
सीखने सिखाने की प्रक्रिया कक्षा वार न होकर समूह निर्धारण कर करवाया गया
(1)कक्षा 1 और 2 – *अंकुर*
(2) कक्षा 3 से 5 – *प्रवेश*
(3)कक्षा 6 से 8 – *दिशा*
ग्रुप बनाये गए

दिनभर की गतिविधियां कालांश वार इस प्रकार रही
(1) प्रथम कालांश – योग, आसन, प्राणायाम
(2)द्वितीय कालांश- श्रमदान, स्वच्छता एवम प्रर्यावरण संरक्षण
(3) तृतीय कालांश – संगीत अभ्यास
(4)चतुर्थ कालांश – खेलकूद
(5) पंचम कालांश – अभिव्यक्ति कालांश
(6) छठा कालांश – पुस्तकालय एवम वाचनालय
(7) सांतवा कालांश – मौखिक गणित एवम भूगोल
(8) आंठवा कालांश – अभिप्रेरणा,बालसभा, नैतिक शिक्षा,कैरियर गाइडेंस आदि पर आधारित रहा

सभी विद्यार्थियों ने रुचि और उत्साहपूर्वक इन कार्यक्रमों में भाग लिया ।अंत मे एक समारोह आयोजित कर सभी विजेता ग्रुप को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शाला प्रधान महेंद्र कुमावत,शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली, बजरंग लाल खाती, शिक्षिका शीतल सोलंकी, विमला बैरवा, ऋतु रानी, छात्राध्यापिका सलीना परवीन,टमु गुर्जर, पुजा खटीक लवराज सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!