कंप्यूटर और मोबाइल के प्रयोग से मेरुदंड से सम्बंधित रोगों में वृद्धि

भारत विकास परिषद् शाखा आदर्श अजमेर द्वारा आयोजित निशुल्क फिजियो थेरेपी शिविर में डॉ. कपूर ने अपने उदबोधन में बताया कि आज के इस आधुनिक दौर में, जहां हम कई सारी उपलब्ध्यिां हासिल कर चुके हैं, वहीं हमें इसके नुकसान भी उठाने पड़ रहे हैं। कंप्यूटर और मोबाइल के दौर में घंटों एक की जगह बैठे रहना या गलत अवस्था (Posture) में बैठना व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक साबित हो सकता है, और मेरुदंड से सम्बंधित खतरनाक रोगों को आमंत्रित कर सकता है। ऐसे रोगों के उपचार में दवाइयों के साथ साथ फिजियोथेरेपी का महत्त्वपूर्ण योगदान है।
भारत विकास परिषद् शाखा आदर्श अजमेर द्वारा आज अलवर गेट स्थित कपूर मार्किट में एक निशुल्क फिजियो थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया. आज दिन भर वर्षा की गहमा गहमी के बावजूद इस शिविर में 56 रोगी इस शिविर में आये और उन्हें अत्याधुनिक मशीनों द्वारा यथायोग्य उपचार दिया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरंक्षक श्री रामचंद्र शर्मा ने स्वामी विवेकानंद एवं भारतमाता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस शिविर में आशा फिजियो थेरेपी क्लिनिक की अनुभवी फिजियोथेरेपी चिकित्सक डॉ. अंकिता कपूर द्वारा सेवाएं प्रदान की गयीं। शिविर में शुगर, वजन व ब्लड प्रेशर आदि की भी निःशुल्क जांच की गयी । पंजीयन काउंटर पर शाखा सचिव आलोक मिश्रा एवं बृजेश शर्मा ने पूरा समय देकर काम को अंजाम दिया। शाखा के कोषाध्यक्ष वेंकटेश शर्मा, महिला प्रमुख श्रीमती सुलक्षणा पारीक, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. निशा मिश्रा, पूजा शर्मा, आरती शर्मा, ऋषि शर्मा, ओमप्रकाश चाष्टा, अमित मिश्रा आदि ने शिविर में भरपूर सहयोग किया।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ट सदस्य श्रीमती सावित्री शर्मा द्वारा डॉ.अंकिता कपूर को उपरना ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं भविष्य में भी परिषद् के कार्यक्रमों में इसी प्रकार सहयोग देने का आग्रह किया।

वेंकटेश शर्मा
कोषाध्यक्ष
भारत विकास परिषद्, अजमेर आदर्श

error: Content is protected !!