लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल द्वारा निर्देशित प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों के चार बच्चो खुशी कक्षा 8,लविश्का कक्षा 4, लव कक्षा 3 व नानेश कक्षा प्रथम को शाला गणवेश,घर उपयोग हेतु नए वस्त्र के अलावा पाठ्य सामग्री संग्रहित हेतु स्कूल बैग प्रदान किए गए सेवा पाकर सभी बच्चे प्रफुल्लित नजर आए
अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि इन जरूरतमंद परिवारों के बच्चो को लायन अतुल पाटनी के संयोजन में पिछले वर्षो से समय समय पर सेवा सहयोग प्रदान कराया जा रहा है जिससे उनकी आवश्यताओ की पूर्ति संभव हो पा रही है
