सिंजारा महोत्सव एवं सहभोज का स्थान परिवर्तन

अग्रवाल पंचायत धड़ा निसबरियांन बोर्ड बक्सी जी की कोठी द्वारा एक सामूहिक वन भ्रमण, सिंजारा महोत्सव एवं सहभोज का आयोजन दिनांक 13.08.22 शनिवार को किया जा रहा है. जिससे धडे के करीब 300 सदस्य सामूहिक रूप से वन भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सिंजारे के त्योंहार को एक साथ मनाएंगे। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होगा
सरंक्षक मनमोहन गोयल , अध्यक्ष अनिल गोयल एवं सचिव संदीप गोयल ने बताया की कार्यक्रम का स्थान पहले पुष्करणी, पुष्कर रखा गया था लेकिन बारिश की वजह से पहले वाले स्थान पर पहुंचने में परेशानी उत्पन्न होने की वजह से स्थान परिवर्तन कर दिया गया है जो की अब स्काउट कैम्प पुष्कर घाटी से उतरते ही नीचे मंदिर के सामने की साईड बूढ़ा पुष्कर रोड पर रखा जा रहा है.
पुरे आयोजन के लिए हनुमान दयाल बंसल, के जी गोयल, विश्वनाथ बंसल, रामनारायण अग्रवाल, संजीव गोयल, सुनील गोयल, एवं मनीष गोयल को संयोजक नियुक्त किया है।

error: Content is protected !!