केकड़ी 8 अगस्त (पवन राठी)अजमेर रोड स्थित विद्युत विभाग परिसर के विद्युतेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। विभाग के प्रवक्ता विनोद जोशी ने बताया कि पंडित रामचरण शास्त्री के आचार्यत्व में 5 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 4 जोड़ो द्वारा पूजा अर्चना की जाकर सहस्त्र धारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारी एवम कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सहस्त्रधारा के बाद भोले नाथ का भव्य एवम मनमोहक श्रृंगार किया गया।अंत मे महा आरती की जाकर प्रसाद वितरित किया गया।
