केकड़ी -(पवन राठी )आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम पंचायत गुलगांव में निशुल्क तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम के दौरान सीताराम मीणा (सहायक विकास अधिकारी )पंचायत समिति सावर, देवकरण बैरवा (अतिरिक्त विकास अधिकारी सावर,नीरज चौधरी (सरपंच )गुलगांव, रविंद्र प्रताप सिंह (पंचायत समिति सदस्य) सावर, युवा समाजसेवी द्वारका प्रसाद चंदेल व कई ग्रामीण जन उपस्थित हुए। जिसमें कल दिनांक 13अगस्त, शनिवार को सुबह 7:15 बजे चामुंडा माता मंदिर गुलगांव से भव्य तिरंगा यात्रा डी जे द्वारा शुरु होगी । यह तिरंगा यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई अजमेर कोटा स्टेट हाईवे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलगांव पहुंचेगी तत्पश्चात पौधारोपण करके व बच्चों को फल वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में 75 फीट लम्बा झण्डा व 200 तिरंगा झण्डा आकर्षण का केंद्र रहेगा।
