बटवारे में विस्थापित होने वाले और अपनी जान गंवाने वाले संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को‘‘विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस’’
अखंड भारत का विभाजन एक दुखद त्रासदी की तरह है इस विषय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त 2021 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया
इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश भर में इस दिवस को मनाया जा रहा है इस विषय पर एक प्रदर्शनी भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा गांधी भवन पर लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा के नेतृत्व में विधायक वासुदेव देवनानी उपमहापौर नीरज जैन पूर्व अध्यक्ष अरविंद यादव शहर जिला संयोजक कवल प्रकाश किशनानी सह संयोजक राजेश घाटे राम धनवानी कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित रहे
इस अवसर जिलाअध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा ने कहा कि भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प एवं नए भारत के सपने को साकार करने हेतु सभी देशवासी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विभिन्न कार्यक्रमों एवं संकल्पों के साथ हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें हैं। गांव, गरीब, किसान, शोषित एवं वंचितों के मसीहा के रूप में निरंतर कार्य कर रहे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व भारत विभाजन को याद करते हुए कहा था कि देश के बटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जासकता, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ‘‘बटवारे में विस्थापित होने वाले और अपनी जान गंवाने वाले हमारे लाखों भाईयों और बहनों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को‘‘विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस’’ के तौर पर मनाने का फैसला किया था।’’ उसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर प्रदर्शनी व मौन जुलूस का आयोजन मंडल स्तर पर आयोजित कर रहे हैं
विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि विभाजन के कारण पलायन करने को मजबूर हुए लाखों लोग ट्रेनों से वापस आते समय सांप्रदायिक दंगों की भेंट चढ़ गए यह मानव इतिहास की सबसे बड़ी विभिषिका थी। विश्व की किसी भीत्रासदी में इतनी बड़ी संख्या में न तो लोगों ने अपने प्रांण गंवाए, न ही अपने घरों से उजाड़े गए 14 अगस्त को‘‘विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस’’ रूप में मनाया जा रहा है और आज प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ
उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि शरणार्थी बनने को मजबूर हुए करोड़ों लोग अपने घर-बार को छोड़कर पैदल ही चल दिए। गांव के गांव उजड़ते गए, वे काफिलों में बदलते गए और यह काफिला मीलों तक पसरा रहा विभाजन की विभिषिका इतनी भयावह थी और इतने लंबे काल तक चली
पूर्व अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि लाखों ने गंवाई जान, करोड़ों हुए बर्बाद 14 अगस्त को विभाजन की आई थी आंधी नफरत और हिंसा ने तब मचायी थी तबाही मजहब के नाम पर हुआ था देश का बंटवारा विभाजन की विभिषिका ने करोड़ों को उजाड़ा।। बंटवारे का यह संदेश फिर न बंटेगा भारत देश। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास किए जा रहे हैं
शहर जिला संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि केंद्र की योजना के अनुसार आज प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन हुआ 14 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के विभिन्न 13 मंडल तीनों विधानसभा क्षेत्र में मौन जुलूस का आयोजन किया जाएगा अजमेर उत्तर व दक्षिण के मंडल मौन जुलूस रविवार को शाम 5 बजे से आर्य मंडल वैदिक यात्रालय, केसर गंज, आदर्श मंडल मांर्टिडल ब्रिज के नीचे से, झलकारी बाई मंडल गायत्री मंदिर, तोपदड़ा रेल्वे फाटक के पास से, पृथ्वीराज मंडले राजकीय संग्राहलय, गोल प्याऊ से, दाहरसेन मंडल आगरा गेट चौराहा से, बजरंग मंडल क्षेत्रपाल कचहरी रोड़ से, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल नया बाजार चौपड़ से प्रारंभ होकर गांधी भवन, पर समापन होगा जहां प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे
शहर जिला सह संयोजक राजेश घाटे ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 6 मंडल मे अंराई मंडल े बस स्टैण्ड से पावर हाऊस अराई, किशनगढ़ मंडल अम्बेडकर सर्किल किशनगढ़ शहर मालियों की वाड़ी से मुख्य बाजार सिलोरा, मदनगंज मंडल मैन चौराहा से सिटी रोड मदनगंज, सुरसुरा मंडल बालाजी मंदिर से तेजा मंदिर सुरसुरा तक, बोराड़ा मंडल बारोडा चौराहा से मौन जुलूस का संचालन करेगें। इसी जुलूस में सभी मण्डलों के बूथ अध्यक्ष व सदस्य भाग लेगें।
कंवल प्रकाश किशनानी
शहर जिला संयोजक
9829070059