दिनांक 15 अगस्त 2022, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल,चाचियावास में 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस बडे धूम-धाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री इन्द्र कुमार पारवानी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती संजू गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत चाचियावास, श्री अभिशेक धनवानी, श्री जय प्रकाषजी, श्रीमती खुषी रामचन्दानी, श्री जसराज गुर्जर, श्री दातार सिंह, श्री प्रताप सिंह रावत, श्री षिव लहरी षर्मा, श्री आनन्द सेन, श्री रोहित जी, आदि समाज सेवियों द्वारा तथा संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक द्वारा झंडारोहण कर किया गया साथ ही अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया । इस अवसर पर मीनू स्कूल एवं सागर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सुमधुर प्रस्तुतियाँ, देष भक्ति से लबरेज नृत्य ने सबका मन मोह लिया ।
मुख्य अतिथि श्री इन्द्र कुमार पारवानी ने उद्बोधन में बताया कि दिव्यांग बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में षामिल करनें से सामाजिक विकास बेहतर होता है संस्था सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम चलाकर बेहतरीन कार्य कर रही है जिससे दिव्यांग बच्चों को समाज मेें उच्च स्थान मिल रहा है ।उन्होनें संस्था के कार्यों की प्रषंसा की व बधाई दी । इसी श्रृंखला मे मीनू स्कूल व सागर कॉलेज के विद्यार्थीयों को अतिथियों द्वारा बधाईयां दी व उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किये ।
संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक द्वारा संस्था के कार्यक्रम एवं गतिविधियों पर प्रकाष डाला व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समाज मे कहीं भी दिव्यांग बच्चे मिले तो संस्था को जरूर बतायें । आप और हम मिलकर प्रषिक्षण के माध्यम से कार्य कर दिव्यांगों को वोकेषनल प्रषिक्षण के बाद रोजगार से जोडनें में सहयोग कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में अनुराग सक्सेना (संयुक्त निदेषक) तरूण षर्मा (अति. निदेषक) डॉ. भगवान सहाय षर्मा (उपनिदेषक एच.आर.डी.) नेमीचन्द वैश्णव (लेखाधिकारी) नानूलाल प्रजापति (उपनिदेषक-आजीविका) लक्ष्मण सिंह चौहान, ईष्वर षर्मा व संस्था कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे ।