लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा दी गई सेवा से चार सौ तीस व्यक्ति लाभान्वित
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा रोगियों,अशक्तजनों,
जरूरतमंद बच्चों को दी गई सेवा से चार सौ तीस व्यक्तियो को सहायता प्रदान कराई गई
अध्यक्ष घेवरचंद नाहर ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति फूड फॉर हंगर लायन अतुल पाटनी के संयोजन में पचास विद्यार्थियों एवम अन्य जरूरतमंदों को नए वस्त्र एवम स्कूल बैग का वितरण किया गया साथ ही जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध एवम अशक्तजनों को मिष्ठान युक्त भोजन के साथ फल भेंट कराए गए इस अवसर पर दरगाह क्षेत्र में क्रमबद्ध तरीके से जायरीन भिक्षु एवम अन्य व्यक्तियो को बहुत ही सम्मान के साथ मिष्ठान(लड्डू)का वितरण किया गया । इस अवसर पर अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले रोगियों,उनके परिजनों एवम अन्य को फल एवम मिष्ठान (गरमा गर्म इमारती) युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी,लायन लोकेश अग्रवाल आदि मोजूद रहे