डी ए वी शताब्दी स्कूल के सामने स्थित समपार फाटक संख्या 03, तीन दिन रात्रिकालीन अवधि में बंद रहेगा

डी ए वी शताब्दी स्कूल के सामने की तरफ आदर्शनगर और हटूंडी स्टेशनों के बीच आदर्शनगर यार्ड में स्थित समपार सख्या 03 को दिनांक 20.08.2022 से 22.08.2022 तक रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बन्द रखा जाएगा। इस समपार संख्या 03 पर इंजीनियरिंग संबंधित ओवरहोलिंग का कार्य किया जाना है। इसलिए इस अवधि में अस्थाई रूप से बन्द रहेगा । अतः इस समपार फाटक से गुजरने वाले वाहन व आम जन इस रात्रिकालीन अवधि में आने – जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में सुभाषनगर समपार संख्या 01 या अन्य मार्गों का उपयोग कर सकेंगे ।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!