अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के विशेष प्रशिक्षण शिविर में अजमेर के कार्यकर्ता शामिल

अजमेर ( )गुजरात विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री लालजी भाई देसाईजी के निर्देशन एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर अहमदाबाद के *सेवादल अकैडमी मेहमदाबाद* में आयोजित किया गया जिसमें अजमेर जिले से जय शंकर चौधरी जिला अध्यक्ष अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवा दल ने विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए |प्रशिक्षण शिविर में चयन कर जय शंकर चौधरी जिला अध्यक्ष अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवा दल को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा प्रेरक नियुक्त कर अहमदाबाद पूर्व लोकसभा की सात विधानसभा में विधानसभा प्रेरक नियुक्त कर विघानसभा नायको की जिम्मेदारी दी गई |
तीन दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे *जय शंकर चौधरी जिला अध्यक्ष अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवा दल एवं टीम* ने हिस्सा लेकर आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव मैं बुनियादी स्तर में मतदान केंद्र; समूहो का गठन; मंडल प्रबंधन; विधानसभा प्रेरक;लोकसभा प्रेरक तथा नायकों की उपस्थिति में चुनावी प्रबंधन प्रशिक्षण विधाओं का नवाचारी अनुभव प्राप्त किया.
इस अवसर पर देश के 29 राज्यों से आए कांग्रेस सेवा दल के अधिकारीगण एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे |

विवेक कड़वा
जिला प्रवक्ता
अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवा दल
9610786923

error: Content is protected !!