*ब्लॉक निष्पादन बैठक का हुआ आयोजन*

ग्रामीण ओलंपिक आयोजन पर हुवा गहन मंथन
=================================
केकड़ी 19 अगस्त(पवन राठी)
कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान केकड़ी के तत्वावधान में माह अगस्त 2022 की ब्लॉक निष्पादन बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में दिनांक 18-08-22 को हुआ।
निष्पादन बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली ने की।
बैठक में विकास अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी श्री मधुसूदन , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय राजेन्द्र कुमार दरिया भी उपस्थित रहे।
माह अगस्त की बैठक में नवीन परिसीमन के तहत केकड़ी ब्लॉक के सभी संस्था प्रधान उपस्थित थे।
जिसमें सरवाड़ ब्लॉक से केकड़ी ब्लॉक में आए पंचायतों लल्लाई ,अजगरा, व रामपाली के पी ई ई ओ साहिबान भी उपस्थित रहे।
बैठक में उपखंड अधिकारी महोदय ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की व संस्था प्रधानों को निर्देशित किया।
विकास अधिकारी श्री मधुसूदन ने ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग दिलाने व ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक आयोजन हेतु यथासंभव आर्थिक व अन्य सहयोग का भरोसा दिलाया।
बैठक में नव पदस्थापित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा का ब्लाक के सभी शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया ।
साथ ही अजगरा प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी लखोटिया, रामपाली प्रधानाचार्य विक्रम सिंह, लल्लाई प्रधानाचार्य छीतरमल नैनवाल व सापुन्दा प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद शर्मा का भी स्वागत अभिनंदन किया गया।
बैठक में राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ विद्यालयों के खेल मैदान विकास ,मध्यान भोजन, बेसलाइन एसेसमेंट व कोरोना काल में जो बच्चों का लर्निंग लॉस हुआ है उसकी पूर्ति हेतु *राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम* कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई ।
अंत मे सभी उपस्थित संस्था प्रधानों ने उपखंड प्रशासन को अपने विद्यालय की विभिन्न परिवेदनाओं के बारे में अवगत कराया व उपखंड अधिकारी महोदय ने उनके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

error: Content is protected !!