केकड़ी 19 अगस्त (पवन राठी)निकटवर्ती ग्राम कादेड़ा में दो दिन पूर्व घर से लापता युवक का शव तालाब में तैरता मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा मौके पर मय जाप्ता पंहुचे और शव को तालाब से निकलवा कर कादेड़ा अस्पताल पंहुचाया।
मृतक की जेब से मिले दातावेजो से उसकी पहचान कादेड़ा निवासी 43 वर्षीय गोपाल पुत्र मोडू लाल हरिजन के रूप में हुई है।गौर तलब है कि मृतक दो दिनों से घर से लापता था इस दौरान परिजनों ने उसकी खूब तलाश भी की थी।शुक्रवार सुबह तालाब के पास से गुजर रहे लोगो को मृतक का शव तालाब में तैरता दिखने पर पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस टीम के पंहुचने पर मोकाये वारदात पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट चुकी थी।
पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
