जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुई केकड़ी नगरी

केकड़ी 20 अगस्त (पवन राठी)जन्माष्टमी के अवसर पर संपूर्ण केकड़ी नगर कृष्णमय हो गया चारों तरफ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की और कृष्ण भक्ति के गीत गूंज रहे थे।जन्माष्टमी के अवसर पर केकड़ी शहर के खटीकान मंदिर तेलियान मंदिर निर्मलेश्वर महादेव मंदिर,लक्ष्मी नाथ मंदिर, बालाजी की बगीची, गणेश प्याऊ गणेश मंदिर, बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर,चारभुजा मंदिर,सर्वेश्वर महादेव मंदिर,पापड़ा भेरुजी, मन्दिर,पाबू जी मन्दिर,छगनपुरा केकड़ाधीश बालाजी,पवनसुत हनुमान मंदिर व भाग्योदय नगर स्थित भाग्योदेश्वर महादेव मंदिर सहित केकड़ी नगर के प्रमुख मंदिरों में आकर्षक मनमोहक झांकियां सजाई गई तथा लक्ष्मीनाथ मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक कलाकार संजय अग्रवाल व गौरवी पाराशर ने अपने सुमधुर भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी इसी प्रकार श्याम प्रेमी परिवार द्वारा अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्राम शाला में बाबा खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया गया व हवन कीर्तन किया गया रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव के साथ ही सभी मंदिरों में आरती के साथ ही पंचामृत व पंजीरी का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया संपूर्ण केकड़ी नगरी में संध्या काल से ही आमजन का सैलाब मंदिरों की तरफ उमड़ पड़ा क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोरोनावायरस के कारण यह उत्सव नहीं मनाया जा रहा था, अतः इस बार श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का माहौल था इस दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था सभी जगह थी। लायंस क्लब द्वारा अजमेरी गेट के पास श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल की स्टाल लगाई गई थी।

error: Content is protected !!