यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रभारी तनु यादव का किया स्वागत

यूथ कांग्रेस की राजस्थान प्रभारी तनु यादव ,राष्ट्रीय सचिव मेहखस खान व प्रदेश सचिव नरेन्द्र गुजर का अजमेर आगमन पर बस स्टैंड के पीछे कुन्दन नगर स्थित यूथ कांग्रेस के कार्यलय मे शहर अध्यक्ष यासिर चिश्ती के नेतृत्व मे स्वागत किया गया ! यूथ काँग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने राजस्थान प्रभारी तनु यादव को माला व पुष्पपुंज देकर भेंट की ! तनु यादव ने सभी पदाधिकारीओ व कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिये व ब्लाक स्तर पर कार्यकरणी गठित करने के निदैश दिये ! इस अवसर पर सैय्यद यासिर चिश्ती,सोना धनवानी,पार्षद शाकिर शाह, इमरान खान,शमशुद दुहा, अकबर कठात,गोरी शंकर,राजा चिश्ती,मनीष सेन,गिरिश आसनानी,धर्मेन्द्र शर्मा, चितलेश बंसल, एडवोकेट संदीप शर्मा,रिषभ निर्वाण, दीपक नवलानी,भरत झालीवाल, हेमन्त चोहान, राज महावर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे

error: Content is protected !!