लगातार आठवें दिन गौमाताओं के लिए पोष्टिक हराचारा भिजवाया
प्रभात क्लब अजमेर द्वारा पिछले आठ दिनों से प्रतिदिन एक ट्रॉली हराचारा जिला प्रशासन द्वारा पंचशीलनगर में अस्थाई रूप से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गोवंश एवम अन्य गौमाताओं के लिए
अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी के नेतृत्व में उपलब्ध करवाया जा रहा है
महामंत्री अतुल पाटनी ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर की स्थापना के साथ ही पिछले आठ दिन से एक ट्रॉली प्रतिदिन के हिसाब से हराचारा भिजवाया गया इस प्रकार अबतक लगभग पांच हजार किलो हराचारा
अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी,अतुल पाटनी कोषाध्यक्ष महेश मित्तल,
डॉक्टर वाई एस झाला,अमृत बोहरा,आर पी अग्रवाल, जे के जैन,राजेंद्र गांधी आकाश ज्वेलर्स,सुधीर मुंदड़ा,विपुल मेहता,नितेश चौधरी,निलेश अग्रवाल एवम सुमन रियावाला आदि के सहयोग से उपलब्ध करवाया गया है
साथ ही आवश्यकतानुसार कुट्टी,गुड,दलिया आदि अर्पण कराया जा रहा है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा
अतुल पाटनी
महामंत्री
