कुमार विश्वास पंहुचे केकड़ी

केकड़ी 3 सितंबर (पवन राठी)विश्वविख्यात और युवा दिलों की धड़कन कवि डॉ कुमार विश्वास तेजा मेले पर आयोजित कवि सम्मेलन में अपनी काव्य रचनाये प्रस्तुत करने केकड़ी पंहुच चुके है।
कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच के अजमेर रोड स्थित आवास पंहुचने पर उनकी अगवानी कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच और उनके पिता श्री मुरली मनोहर जिद्दी सहित अन्य परिजनों ने पुष्प वर्षा कर की।राजस्थानी परंपरा और संस्कृति के अनुसार कुमार विश्वास का आरती उतार कर माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अनेक गण मान्य लोगो सहित सुरेंद्र जोशी पीयूष राठी व अन्य मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!