अग्रवाल समाज अजमेर कार्यसमिति की बैठक संपन्न

अग्रसेन जयंती पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों, गौशाला में सेवा कार्य, आमसभा व त्रिवार्षिक चुनाव कराने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

अजमेर 9 सितम्बर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, आमन्त्रित सदस्यों, विशेष आमन्त्रित सदस्यों, क्षेत्रिय सचिवों (समुह संयोजकों) की बैठक अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी, गंज अजमेर में आयोजित की गई जिसमें 26 सितम्बर को श्री अग्रसेन जयंती पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों, गौवंश में फैल रही लम्पी वायरस महामारी को देखते हुए गौशाला में सेवाकार्य करने, संस्था की स्मारिका अग्रदीप का इसी माह विमोचन कराने, अकटूबर माह में अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा व त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव कराने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की प्रारम्भ में संस्था के मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, संरक्षकगण नरेंद्र कुमार मंगल, उमेशचंद गुप्ता, कैलाशचंद अग्रवाल, अशोक पंसारी, लज्जाशंकर गोयल, हनुमान दयाल बंसल व जंवरीलाल बंसल, अध्यक्ष अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष आर एस अग्रवाल व दिनेशचंद तायल, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया तत्पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था की गत कर्यकारिणी की बैठक का कार्यवाही विवरण पढकर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। संगठन सचिव राजेंद्र अग्रवाल ने संस्था की सदस्यता के लिए प्राप्त आवदेन पत्रों को प्रस्तुत किया जिन्हे स्वीकृति प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अग्रवाल समाज अजमेर की वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा गत तीन वर्षों में आयोजित किये गये मुख्य कार्यक्रमों मथुरा- वृन्दावन यात्रा, नाथद्वारा- सांवरिया सेठ यात्रा, गौशाला व कबूतरशाला में नियमित रूप से चल रहे सेवा कार्य, कोरोना महामारी के समय किये गये सेवाकार्यों, होली स्नेह मिलन व वरिष्ठजन सम्मान समारोह, दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह, वार्षिक भ्रमण व पिकनिक, वार्षिक आमसभा तथा निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर आदि गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करने के लिये सम्पूर्ण कार्यकारिणी व समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया स अग्रवाल ने कहा की वर्तमान कार्यकारिणी का त्रिवर्षिक कार्यकाल 13 अक्टूबर को पूर्ण हो जाएगा अतः आगामी कार्यकारिणी के चुनाव व आमसभा अक्टूबर में कराये जाएंगे। उन्होने अध्यक्ष के रूप में 6 वर्ष के कार्यकाल में दिये गये सहयोग के लिए भी कार्यसमिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यो का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक व श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक श्री अशोक पंसारी ने अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर 16 से 28 सितम्बर तक आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने का आग्रह किया।
संस्था के भावी कार्यकर्मों पर विचार विमर्श करते हुए 26 सितम्बर को अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन महाराज की 5146वी जयंती के अवसर पर प्रातः प्रभात फेरी निकालने व शाम को निकाली निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का मदार गेट चौराहे पर भव्य स्वागत व आरती करने, समाज की वार्षिक स्मारिका अग्रदीप का इसी माह विमोचन कराने, समाज की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के लिये 5 अकटूबर को नामांकन जमा कराने व 13 अकटूबर को समाज की साधारण सभा व आवश्यक होने पर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया स
बैठक में संस्था के मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, संरक्षणकगण नरेंद्र मंगल, उमेशचंद गुप्ता, कैलाशचंद अग्रवाल, अशोक पंसारी, लज्जाशंकर गोयल, हनुमान दयाल बंसल व जंवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष व आमन्त्रित सदस्य आर.एस.अग्रवाल व दिनेश चंद तायल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, संगठन सचिव राजेंद्र अग्रवाल, सचिव अनिल मित्तल, श्रीमती अनिता बंसल, श्रीमती बीना गुप्ता व श्रीमती रेणु मित्तल कार्यकारिणी सदस्य प्रेमचंद सिंघल, गिरधर गोपाल गोयल,अगमप्रसाद मित्तल, कमलकिशोर गर्ग, पंकज गुप्ता, बालकिशन मित्तल, योगेश अग्रवाल, श्रीमती शारदा जिंदल, श्रीमती सुषमा अग्रवाल, श्रीमती नीलम अग्रवाल व जंवरीलाल अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य रामचरण बन्सल, प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, महेन्द्र जैन मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, गोविन्द नारायण कुचील्या, अरुण कुमार गुप्ता, कमलकिशोर गर्ग, रमेशचंद मित्तल, कैलाशचन्द डीडवाणीया, अनिल अग्रवाल, सुभाषचंद जिंदल, नटवरलाल अग्रवाल, श्रीमती ललिता फतेहपुरिया, विवेक गुप्ता, अजय अग्रवाल, वी.के गर्ग, शिवशंकर अग्रवाल, जे.सी. ऐरन, शंकर लाल बन्सल, श्रीमती पुष्पा गोयल, श्रीमती सुशीला बिंदल, श्रीमती सुधा अग्रवाल, प्रमोद कुमार बंसल व सत्यनारायण अग्रवाल, क्षेत्रीय सचिव राधेश्याम गर्ग, विनोद अग्रवाल, चंद्रनारायण अग्रवाल, सुभाषचंद अग्रवाल, गोपाल हरी गोयल, सूर्यकुमार मित्तल, संदीप गोयल, बिशनचंद तायल, रमेशचंद गोयल, नवलकिशोर गोयल, सुरेशचंद मित्तल व राजेंद्र गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त कर सुझाव दिये।
बैठक का समापन श्री अग्रसेन महाराज की आरती के पश्चात संस्था पदाधिकारियों व सदस्यो के सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ हुआ।

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर
मो 94142809

error: Content is protected !!