अजमेर, 11 सितम्बर, 2022 / सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय में दसलक्षण पर्व की श्रृंखला में आज सामुहिक रूप से क्षमावणी मनाई गई। इस अवसर पर बीते वर्ष में हुई भूलों, गलतियों के लिए सभी ने हाथ जोड़कर एकदूसरे से क्षमायाचना की। इससे पूर्व क्षमावणी की पूजा करके श्रीजी से भी क्षमायाचना की गई तथा भगवान पार्श्वनाथ के चाँदी की गंधकुटी पर विशेष कलशाभिषेक किए गए। मांगलिक कियाएँ मुकेश-आकाश पाटनी, सुयोग गंगवाल, राजकुमार बिलाला, अनिल गंगवाल, सौरभ सुरलाया, अमित सौगानी आदि ने सम्पन्न की।
क्षमावणी के इस अवसर पर सभी के भाव – “खम्मामि सव्व जीवाणां, सव्वे जीवा खमंतु मे ! मैत्ती मे सव्व भूदेसू, बैरं मज्झं ण केण वि !” के ओतप्रोत होते हैं । प्राकृत में लिखे इस भावना का अर्थ है – मैं सभी जीवों को क्षमा करता हूं और सभी जीवों से क्षमा मांगता हूँ, सभी जीवों के प्रति मेरा मैत्री का भाव है, किसी भी जीव से रंचमात्र भी बैर-विद्वेष नहीं है। ऐसी मंगलकारी भावना के साथ क्षमावाणी पर्व के दिन बिना किसी संकोच के तन-मन से प्राणीमात्र से क्षमायाचना मांगना और क्षमा करना ही मानवीय जैनधर्म का धर्मयोगी उद्देश्य है।
क्षमायाचना से पूर्व कुमारी सिद्धि के 16 उपवास सकुशल सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में भगवान श्री शांतिनाथजी के 108 कलशों से महेश-शशि गंगवाल परिवार ने अभिषेक व शांतिधारा कराई। शांतिधाराकर्ताओं में प्रेमजी पाटनी, अभय जैन, वीरेंद्र पाटनी, राजीव गदिया, सुभाष पाटनी, ताराचंद सेठी, अशोक गोधा, सुभाष गंगवाल, नवीन पाटनी, मंगलचंद पाटनी, भागचंद बड़जात्या सहित कई साधर्मी सहयोगी रहे।
जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि जिनालय के वार्षिक कलशाभिषेक हर वर्ष की भाँति इस बार भी 2 अक्टूबर को होंगे। इस दौरान जिनालय से जुड़े त्यागी, व्रतियों व प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा तथा पूर्व संध्या पर भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर समिति अध्य्क्ष विजय दनगसिया, उपाध्यक्ष प्रवीण सौगानी, सदस्य अनिल पाटनी, सुभाष बड़जात्या, सत्यनारायण सौगानी, सुगनचंद सुरलाया, मधु जैन, गुणमाला गंगवाल, अंजलि पाटनी, कमल कासलीवाल, धनकुमार लुहाड़िया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(अनिल कुमार जैन)
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय,
सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर
फोन 9829215242