कार्यक्रम आयोजकों ने अजमेर में किया संपर्क, अग्रवाल समाज ने किया स्वागत
अजमेर 15 सितम्बर ( ) अग्रवाल जाति के विवाह योग्य युवक युवतियों का अखिल भारतीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 व 25 दिसम्बर 2022 शनिवार व रविवार को सेठ गिरधारीलाल गर्ग अग्रसेन हायर सेकण्डरी स्कूल, बघाना नीमच में आयोजित किया जायेगा।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि यह वैवाहिक परिचय सम्मेलन श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना एवं अग्रवाल ग्रुप, नीमच के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, कार्यक्रम संयोजक श्री राजेंद्र गर्ग, अग्रवाल ग्रुप नीमच के सचिव रितेश गोयल व आवास व्यवस्था प्रभारी राकेश गोयल कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु आज अजमेर आये तथा अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अगम प्रसाद मित्तल व क्षेत्रीय सचिव चंद्रनारायण अग्रवाल आदि पदाधिकारियों से मुलाकात की उनका अग्रवाल समाज अजमेर की और से दुपट्टा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया नीमच से आये पदाधिकारियों ने परिचय सम्मेलन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में प्रविष्टि निशुल्क रखी गयी है तथा बाहर से जाने वाले प्रत्याशियों व उनके अभिभावकों के आवास की व्यवस्था भी निशुल्क रखी गयी है, इस अवसर पर परिचय पुस्तिका भी प्रकाशित कराई जायेगी स परिचय फार्म भरकर जमा कराने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर रखी गयी है स अजमेर में इस परिचय सम्मेलन के फार्म प्राप्त करने व जमा कराने हेतु निम्न स्थानों पर व्यवस्था की गयी है – शैलेंद्र अग्रवाल 2598/1 मोती विहार कॉलोनी, रामनगर अजमेर मो 9414280962, मैसर्स गंगाराम अमरचंद हलवाई नया बाजार अजमेर मो 9829009537, अग्रवाल रेडीमेड स्टोर मदार गेट अजमेर मो 9887201669, श्री विष्णु मंगल पृथ्वी मसाले केसरगंज पुलिस चौकी के सामने अजमेर मो 9829077661
प्रवीण अग्रवाल
महासचिव
अग्रवाल समाज अजमेर
9530254798,8118831708