लंपी स्किन डिजीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें – राठौड़

गोवंश की सेवार्थ निगम अध्यक्ष राठौड़ ने दिया 1 माह का वेतन

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थान में पशुओं में लंपी स्किन डिजीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण में बेहतर आपदा प्रबंधन कर देश एवं विदेश में राजस्थान मॉडल के रूप में ख्याति प्राप्त की है एवं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यप्रणाली एवं प्रबंधन का जमकर सराहना की थी।

राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में गौ वंश में चल रही लंपी स्किन डिजीज के कारण राजस्थान के कई जिलों में गौ माताओं की स्थिति गंभीर है। राजस्थान सरकार हर संभव लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है ! लंबी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण राजस्थान सहित देश के अन्य 11 प्रदेशों में भी फैला हुआ है। ऐसी परिस्थिति में राजनीतिक स्तर से ऊपर उठकर गौ माता की सेवा करने के लिए केंद्र सरकार लंपी स्किन डिजीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया है। जिससे गौ माताओं को शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके !

निगम अध्यक्ष राठौड़ में दिखाई सहृदयता
गौ माताओं के आहार के लिए दिया 1 माह का वेतन

निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने सहृदयता दिखाते हुए. पशु आइसोलेशन वार्ड अजमेर में गौ माताओं के आहार के लिए अपना एक माह का वेतन लगभग ₹ एक लाख देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि यह राशि नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर श्रीमती भावना गर्ग की देखरेख में माताओं के आहार पर खर्च की जाएगी। जिसके लिए पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल पार्षद नौरत गुर्जर हेमंत जोधा एवं अजय तेन्गौर समन्वय करेंगे।

स्वयंसेवी संस्थाएं एवं भामाशाह मदद के लिए आगे आएं – राठौड़
निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड ने लंपी स्किन डिजीज से पीड़ित मूक पशुओं की मदद के लिए समाजसेवी संस्था स्वयंसेवी संस्था एवं भामाशाह से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ायें ।
उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं समाजसेवी संस्थाओं एवं भामाशाहों से लंपी स्किन डिजीज से ग्रस्त पीड़ित पशुओं के लिए आहार एवं दवाइयों की मदद करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एकजुट होकर इस महामारी से मूक पशुओं को निजात दिला सकते हैं।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने जिला प्रशासन द्वारा अजमेर द्वारा माकड़वाली रोड पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के बारे में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती भावना गर्ग से औपचारिक बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली! निगम अध्यक्ष राठौड ने ने नोडल अधिकारी द्वारा गोवंश की सेवा करने प्रशंसा की एवं हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने निगम अध्यक्ष राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम पत्र देकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित एवं दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के लिए पशु चिकित्सालय में वार्ड स्थापित करने का आग्रह किया।
निगम अध्यक्ष राठौड़ के अजमेर पहुंचने पर पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल विजय नागोरा नोरत गुर्जर पार्षद द्रोपदी कोली सर्वेश पारीक पूर्व पार्षद अजय तेंगौर एडवोकेट सम्राट उटडा सरपंच लाल सिंह रावत बहादुर सिंह कल्याण सिंह रावत पुनीत सांखला अशोक सुकरिया गुल्ला भाई निर्मल पारीक सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर निगम राठौड़ अध्यक्ष ने राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से जनसंवाद किया। एवं अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश दिए।

error: Content is protected !!