national nutrition month 2022 पर एक दिवसीय सेमिनार

महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान जयपुर के द्वारा national nutrition month 2022
( Celebrate a world of flavours) पर एक दिवसीय सेमिनार के तहत संस्थान का ये चतुर्थ सेमिनार है जो आज दिनांक 20 सितंबर को भुनाबाय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रातः 11 बजे से 12.30 तक आयोजित किया गया संस्थान की Dt. प्रिया बैरवा , Dt. आस्था जैन, किरन रावत के द्वारा सेमिनार में स्कूली बच्चों को हैल्थ न्यूट्रीशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक विद्यार्थी का सुबह से रात तक का भोजन कैसा होना चाहिए और भोजन में क्या क्या पोषक तत्व अनिवार्यता से एक अध्ययन करने वाले विद्यार्थी को लेना ही चाहिए , खासकर परीक्षा के समय भोजन की गुणवता का विशेष ध्यान रखना चाहिए इसके साथ ही गुड टच बेड टच,शारीरिक स्वच्छता, त्वचा संबंधित बीमारी, रंगभेद आदि पर चर्चा की गई ,
सेमीनार के अंत में बच्चो के साथ प्रश्नोंउत्तरी रखी गई जिसमे विद्यार्थियो की काफी दिलचप्सी दिखाई दी वही विधालय प्रधानाचार्य राजेश गुड़हल के द्वारा महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुनाबाय में पिछले कही सालो से दी जा रही सामाजिक सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य हेतु प्रोत्साहित किया गया
संस्थान संस्थापक नीतीश कु शर्मा ने बताया कि पोषण माह के तहत संस्थान द्वारा राजकीय विद्यालयों और जहां भी आवश्यक लगता है वहा जागरूकता हेतु सेमिनार आयोजित किए जा रहे है इसी क्रम में ये संस्थान का चतुर्थ सेमिनार है जो आगे भी जारी रहेंगे सेमिनार के आयोजन में
संस्थान संस्थापक श्री नीतीश कुमार शर्मा,अध्यक्ष डॉ मनोहर मालवीय, कोषाध्यक्ष सरिता मित्तल,संस्थान सचिव किरन रावत भूपेंद्र चौधरी,रोहित व्यास, महिमा दत्त शर्मा, श्वेता सिंह राठौड़ ,प्रियंका शर्मा, सतीश शर्मा , नीतू राठौड़, किशोर सिंह सोलंकी, अमित , अंशुल मित्तल, शिखा शर्मा ,राजीव शर्मा, कैलाश साहू, मयंक आचार्य , पीटीआई रितु मैडम , DT जागृति राठौड़ आदि का सहयोग रहा

महर्षि मार्कंडेय सुश्रुत सेवा संस्थान
6375723144

error: Content is protected !!