आप की बैठक हुई किशनगढ़ में संपन्न

किशनगढ़।। मंगलवार को आम आदमी पार्टी की बैठक मिर्जा बावड़ी स्थित रावणा राजपूत भवन मे आयोजित हुई बैठक का आयोजन वरिष्ठ नेत्री कीर्ति पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कीर्ति पाठक ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 7 को जयपुर में मेक इंडिया नम्बर वन मिशन का दूसरा चरण लॉन्च करेंगे। इसकी शुरुआत केजरीवाल ने अपनी जन्मभूमि हिसार से की थी। इस कार्यक्रम के जरिए 130 करोड़ देशवासियों से अपील की गई है कि सभी इससे जुड़े और देश को विश्व में नम्बर 1 बनाएं व 8 अक्टूबर को तिरंगा रैली व जयपुर मे विद्याधर नगर स्टेडियम मे विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल की रैली को सफल बनाने के लिए किशनगढ़ से 500 से भी अधिक कार्यकर्ता जयपुर के लिए कूच करेंगे व प्रदेश के हर कोने से आमजन भी शामिल होंगे। जनसभा सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है केजरीवाल की रैली के लिए सभी कार्यकर्ता मे जोश व उत्साह है

कार्यक्रम मे प्रभु लाल पंवार, विक्की जैन, कैलाश चन्द राठौड़ जीनगर, कैलाश दान बारेठ,अनिल कोशिक नफ़ीस खान,हरीश दाहिमा, जतन नाथ योगी ,एडवोकेट राजेश भाटी, योगेश शर्मा, भागचन्द नायक, कैलाश मेघवाल, मनोज सैनी, अमर चन्द सोनी गोपाल भाटी आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

पृथ्वी सिंह नरूका
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!