अजमेर ! 21/9/22 ! बुधवार ! द स्मार्ट अजमेरिन संस्था द्वरा आज रोग से पीड़ित गायों की सेवा मे लगे चिकित्सा कर्मचारियो व अन्य कर्मचारियो को माकड़ वाली रोड स्थित भैरूवाडा सब्जी मंडी
पर बनाये गए अस्थाई उपचार व सेवा केंद पर संस्था द्वारा मास्क, हैंड गिलवस व सैनटाइजर वहाँ के इंचार्ज बृजमोहन सेन को भेंट की ! ताकि गौवंश की सेवा मे लगे सभी कर्मचारी किसी भी रोग से ग्रसित ना हो ! इस सहयोग के लिए इंचार्ज सेन ने संस्था पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया व अपील की अन्य लोगो को भी गायो में फैली इस बीमारी से निपटने के लिए सहयोग के लिए आगे आना चाहिऐ! इस अवसर पर अध्यक्ष सोना धनवानी, दिनेश के शर्मा,विनोद आसनानी, गिरिश आसनानी,हरिराम कोढवानी,हरिश लखयानी सिविल डिफेंस से ममता भाटी व कविता मौजूद थे
