केकड़ी 26 सितंबर(पवन राठी)अजमेर विद्युत वितरण निगम के 33/11 सब स्टेशन जूनिया के आवश्यक रख रखाव का कार्य होने से 27 सितंबर को फीडर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी।कनिष्ठ अभियंता वितरण धनराज मीणा ने बताया कि फीडर क्षेत्र के ग्राम जूनिया अम्बापुरा आनंदपुर केसरपुरा जाल का खेड़ा देवगांव कनोज क़ाबरिया लसाडिया रामपुरा छाबड़िया धुँवालिया कल्याणपुरा नायकी एवम माइंस क्षेत्र जूनिया धुँवालिया की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।