दिनांक 27.09.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाएं/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. जगदीष गौरा, जिला परिषद, सदस्य, वार्ड 24 ने अवगत कराया कि ग्राम बीती, ग्राम पंचायत सरगांव के आबादी भूमि ख.न. 157 में रामदेव मंदिर की जमीन पर पक्की दिवार बना कर दर्षन करने का आम रास्ता बन्द कर दिया है एवं अन्दर एक कमरा एव दिवारे बनाकर, पुरी रामदेव मंदिर की जमीन पर गुमान सिंह पुत्र षिवराज सिंह राजपुरोहित ने अतिक्रमण कर लिया है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
2. राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण पंचायत समिति मसूदा के श्रमिको ने अवगत कराया कि राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण के तहत किये गये कार्यो का माह जनवरी 2022 व माह फरवरी 2022 का भुगतान बकाया चल रहा है, जिससे श्रमिको को आर्थिक परेषानी हो रही है। श्रमिको ने भुगतान शीघ्र दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, जलग्रहण जिला अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
3. नरेष कुमार निवासी चाचियावास ने अवगत कराया कि मानी पत्नी स्वर्गीय श्री सुखदेव निवासी चाचियावास, अजमेर द्वारा अपनी चल अचल सम्पति को वसीयत द्वारा कमला देवी पत्नि स्व. श्री जीतमल एवं सुमन देवी पत्नि छोटूलाल के नाम से करवाई गई। श्रीमती मानी के निधन के बाद उनके द्वारा वसीयत की गई सम्पति में से मकान व बाडे को चाचियावास के सरपंच ने पीरू गुरू पुत्र श्रवण गुरू निवासी ग्राम नरवर के नाम से पट्टा बना दिया है। मकान व बाडे पर पीरू गुरू ने तोडफोड कर अपना कब्जा कर निर्माण कर लिया है। विरोध करने पर गाली गलौच व हाथ पैर तोडने की धमकी देता है। प्रार्थी ने इस फर्जी पट्टे को निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. प्रकाष चन्द वैष्णव, शारीरिक षिक्षक, राउमावि, संेदरिया, भिनाय ने अवगत कराया कि माह मई, जून, जुलाई, अगस्त 2022 के वेतन बिल समय पर उप कोषागार भिनाय को अग्रेषित किए गये। परन्तु ई.सी.एस नही होने के कारण मई 2022 से लेकर आज दिनांक तक मई, जून, जुलाई व अगस्त का वेतन नही मिला है। प्रार्थी ने कोषालय में आ रही बाधा का निराकरण कर वेतन दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने कोषाधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
5. हरि भारती निवासी खटीकान मौहल्ला खरवा, मसूदा ने अवगत कराया कि गांव में साफ सफाई, पीने को साफ पानी, नालियो का निर्माण, सडको का निर्माण संबंधी विकास कार्य सरपंच द्वारा नही करवाये गये है। गांव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुये है जिससे बीमारी होने का खतरा बना रहता है। गांव का सरपंच दिनेष पद्मावत जाति दुष्मनी का बदला लेना चाहता है। प्रार्थी ने समस्या का समाधान करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. श्रीमती इन्दिरा सिंह, षिक्षिका ने अवगत कराया कि वह राउमावि तबीजी में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। 18 वर्ष के स्थाईकरण के कारण सारे कार्य अवरूद्ध हो गये है। प्रार्थिया ने स्थाईकरण करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री श्रीलाल तंवर, जिला परिषद सदस्य, श्री नन्दाराम मूण्ड, श्री जगदीष गौरा, जिला परिषद सदस्य, श्री शंकर सिंह जी पीपरोली, श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेषक कृषि विभाग अजमेर, श्री अरूण शर्मा, अति0 जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, श्री अनुज पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री अभिषेक, अति. निदेषक, समाज कल्याण विभाग, अजमेर, श्री जगदीष चौधरी, परियोजना अधिकारी, महिला अधिकारीता विभाग अजमेर, श्री कौषल किषोर सामरिया, अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण, किषनगढ़, श्री हरीष वरनजानी अधिषाषी अभियंता (निर्माण), श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता (ग्राविप्र), श्री सोनराज मीणा, सहायक अभियंता, नरेगा, श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री हेमन्त कुमार गुप्ता परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री सरोज मकवाना, अति.प्रषासनिक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
दीपक कादीया
7737597589