दिनांक 28 सितम्बर 2022, अजमेर, रोशनी मुलचंदानी चेरिटेबल ट्रस्ट अजमेर के तत्वांधान में मीनू स्कूल व सागर कॉलेज चाचियावास में नवरात्रा महोत्सव के आयोजन में कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दर्पण मूलचंदानी ,समाज सेवी ओर कार्यक्रम अध्यक्ष विनिता मूलचन्दानी, विशिष्ट अतिथि सपना मूलचन्दानी अनुराग सक्सेना संयुक्त निदेशक, ईश्वर शर्मा प्रधानाध्यापक, लक्ष्मण सिह चौहान आई टी ईचार्ज, श्रेया शर्मा, पदमा चौहान सागर कॉलेज फेकल्टी,नेमीचन्द वैष्णव लेखाधिकारी संस्था आदि द्वारा दिव्यांग बच्चों के दुर्गा पूजा कर किया ।
प्रधानाध्यापक श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन में सामाजिक व आध्यात्मिक विकास के लिए महोत्सव का आयोजन किया जिसमें मूलचंदानी परिवार द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग महाआरती कर दिव्यांग कन्याओ का पूजन कर फल वितरित कर चुनरियां ओढाई ।
रोशनी मूलचंदानी चेरिटेबल ट्रस्ट अजमेर के द्वारा 50 दिव्यांग बच्चों को स्कूल बेग वितरित कर बच्चों को अल्पाहार वितरित कर सेवा कार्य किया ओर डांडिया प्रस्तुति के लिए छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। करूणा शर्मा द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
