लंपी स्कीन रोग से गोवंश को बचाने के लिए सदेव तत्पर समिति की सदस्याए

श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला अजमेर की सदस्याओं द्वारा प्रतिदिन लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गौमाताओं के लिए सेवा लगातार भेजी जा रही है
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आज पंचशील नगर इकाई की अध्यक्ष प्रीति गदिया एवम मंत्री श्वेता छाबड़ा के संयोजन में वरिष्ठ सदस्य नवल छाबड़ा,मंत्री भावना बाकलीवाल,
दीपा अजमेरा,योगेश बाकलीवाल,राजकुमार बिलाला, मधु बिलाला,मनीषा गदिया,पुष्पा पाटोदी,निधि अजमेरा,सरोज पाटनी,अर्चना गदिया,मंजू बाकलीवाल एवम कांता गदिया आदि के सहयोग से हराचारा की ट्रॉली जिसका वजन लगभग 800 किलो है आइसोलेशन सेंटर पर भिजवाई गई
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी एवम कार्यकारिणी सदस्य मनीष गदिया ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया आज लगातार सेतिसवे दिन पोष्टिक हरे चारे की सेवा नमभेजी गई जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा

error: Content is protected !!