विश्व शांति महायज्ञ एवं भव्य श्री जी शोभा यात्रा

विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में चल रहे इंद्र ध्वज महामंडल विधान का 3 अक्टूबर को भव्य समापन प्रातः काल विश्व शांति महायज्ञ एवं भव्य श्री जी शोभा यात्रा के माध्यम से होगा विदित है कि 26 सितंबर से यह विधान परम पूज्य गुरु मा संगम मति माताजी के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास से चल रहा है इस अवसर पर विश्व शांति महायज्ञ के पश्चात प्रातः 9:00 विद्यासागर तपोवन से शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जोकि छतरी योजना पार्श्वनाथ कॉलोनी होते हुए वापस विद्यासागर तपोवन आएगी

भक्तिमय जैन भक्ति गरबा का आयोजन
3 अक्टूबर को रात्रि में 8:30 बजे भक्ति से ओतप्रोत भक्ति नृत्य प्रतियोगिता ढोलीडा ढोल रे का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें गरबा ड्रेस कोड के साथ प्रतियोगी नृत्य कर सकेंगे और ग्रुप में प्रथम आने पर 1 ग्राम सोने की गिन्नी दितीय आने पर 20 ग्राम चांदी का सिक्का और तृतीय आने पर 10 ग्राम चांदी के सिक्का के अलावा 20 चांदी के पुरस्कार लकी ड्रॉ के माध्यम से दिए जाएंगे पुरस्कार सौजन्य संघ संचालिका श्रीमती सोनम अजीत विनायका परिवार सूरत होंगे दो ग्रुप मैं यह प्रतियोगिता खेली जाएगी गरबा ड्रेस कोड में ही प्रतियोगी आएगा और अपनी एज ग्रुप में ही वह भक्ति नृत्य कर पाएगा यह कार्यक्रम बिल्कुल सामूहिक रूप से होगा प्रथम ग्रुप 15 वर्ष से 35 वर्ष द्वितीय ग्रुप 36 वर्ष से 60
वर्ष होगा श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच तत्वाधान में होने जा रहे कार्यक्रम में अजमेर नगर की विभिन्न महिला मंडल भाग ले रहे हैं

error: Content is protected !!