भारत विकास परिषद अरावली अजमेर द्वारा गरबा का आयोजन किया गया।
शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि शाखा द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है जहां शाखा परिवार के सभी सदस्य माता की आराधना करते है।
सचिव रितेश गर्ग ने बताया कि गरबा का आरंभ अम्बे माता की आरती के साथ किया किया गया गरबा में महिला राउंड, युगल राउंड, बच्चो का राउंड और ओपन राउंड किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रौनक सोगानी ने बताया कि आगामी जनवरी माह में शाखा द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा । सोगानी ने बताया कि यह कार्यक्रम परिणय उत्सव तृतीय के नाम से किया जाएगा जहां जरूरतमंद परिवारों के जोड़ो की शादी की जायेगी।
कार्यक्रम में शाखा के अनुज गर्ग,मनोज सेन, पुनीत बंसल, मोहित बंसल, लोकेश बंसल, अविनाश अग्रवाल,कुंज बिहारी बंसल, कमल जैन, विजय सिंघल, बंटी कच्छावा,सुमित टाक, पी एन मंगल, मनीष अग्रवाल, स्वानिल राठौड़,योगेश खंडेलवाल, अंकित जैन, अतिन गोयल, दीपिका खंडेलवाल, खुशी बंसल, कल्पना टाक, ज्योति गर्ग सहित सदस्य उपस्थित रहे।
संदीप गोयल
9352004484