केकड़ी 4अक्टुबर,(पवन राठी) / लायंस क्लब केकड़ी के द्वारा आयोजित राधा स्वामी फिजियो थेरेपी एंड नर्सिंग केयर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में 9 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10: बजे आयोजित होगा
: लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि लकवा चेहरे का लकवा कंधों का दर्द एवं अकरन घुटनों का दर्द साइटिका मानसिक विकलांगता कमर वह जोड़ों का दर्द अकड़न सभी दर्दो की फिजियोथेरेपी की निशुल्क की जाएगी