शस्त्र पूजन कर मनाया खत्री समाज ने दशहरा

वृद्धों का सम्मान, होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति
अजमेर। खत्री सभा अजमेर की ओर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फॉय सागर रोड स्थित काली माता मंदिर पर सामूहिक दशहरा पर्व मनाया गया। खत्री सभा अजमेर के मंत्री कुशलवर्धन टण्डन ने बताया कि सर्वप्रथम श्रीरामचंद्र भगवान का पूजन किया, तत्पश्चात परंपरानुसार शस्त्र पूजन कर समाज को एकजुट रखने व आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध स्त्री पुरुषों का शॉल माला व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया, जिनमें श्रीमती मधुर खन्ना, आशा टंडन, बेला मेहरा, केवी टण्डन, दयाकिशन मेहरा, चंद्रमोहन मेहरा, संतोष कुमार टंडन, अशोक टंडन, सोहन किशन मेहरा शामिल थे। अध्यक्ष अजय मेहरा के अनुसार इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले था खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में योगेंद्र मेहरा, एडवोकेट राजेश खन्ना, आनंद वर्धन टण्डन, संजीव टंडन, सूरज कपूर, प्रदीप मल्होत्रा आदि का सराहनीय सहयोग रहा। अंत मे अध्यक्ष अजय मेहरा ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!