बीसलपुर बांध के गेट दूसरीबार खोले गये

केकड़ी 8 अक्टूबर(पवन राठी)अजमेर-जयपुर की जीवन दायनी बीसलपुर परियोजना के बीसलपुर बांध के दो गेट आज दोपहर खोलकर अधिशेष पानी की निकासी का मार्ग प्रशस्त किया गया।
त्रिवेणी में बढ़ते जल स्तर के कारण बीसलपुर बांध में निरंतर पानी की आवक जारी रहने से गेट खोलकर जल निकासी करने का निर्णय परियोजना अधिकारियों द्वारा लिया गया।गौर तलब है कि बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में निरंतर बारिश होने एवम गम्भीरी डेम व जैतपुरा डेम लबालब होने के बाद उनके गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है और वह पानी त्रिवेणी में आ रहा है जिससे त्रिवेणी पर 3-70 मीटर का गेज हो गया है।यह जानकारी अधिषासी अभियंता मनीष बंसल द्वारा दी गई है।उन्होंने बताया कि इस बार दूसरी बार गेट खोलने पड़े है पूर्व में बांध से 10 टी एम सी पानी की गेट खोलकर निकासी की जा चुकी है।
गेट खोलने से पूर्व बनास के पेटे में रह रहे लोगो को सायरन बजाकर सतर्क किया गया।

error: Content is protected !!