बाङमेर से पीसीसी सदस्य आजाद सिंह राठौङ को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग का राजस्थान प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया है।
राज्य में आगामी चुनावों के चलते कांग्रेस हाईकमान ने राठौङ की ओर से पार्टी हित में किए कार्यों को देखते हुए ये अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी को सौंपे जाने पर राठौङ ने कांग्रेस हाईकमान, सचिन पायलट, प्रो. राजीव गौड़ा का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि वो अपनी पूरी जिम्मेदारी को निभाते हुए पार्टी को और अधिक मजबूती देने के लिए लगातार काम करेगें।
राठौङ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार 2023 में फिर से राजस्थान में बने, इसको लेकर गहराई से अध्ययन करके, तुलनात्मक मूल्यांकन पर काम करेंगे। जिससे वर्तमान समय में रही किन्ही कमियों को दूर कर फिर से सरकार बनाई जा सके।
राठौड़ ने बताया कि अनुसन्धान मेरी रुचि का विषय है। अब कांग्रेस पार्टी ने जो मुझे प्रदेश में रिसर्च डिपार्टमेंट का कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर जिम्मेदारी दी है, इसके लिए मैं स्वयं राजस्थान के हर क्षेत्र तक पहुँच, गहराई एवं जिम्मेदारी के साथ जनता के हितों से जुड़े विषयों पर गहरा अनुसंधान कर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करूंगा।