पैलेस ऑन व्हील का अजमेर पहुंचने पर राजसी ठाट बाट से किया गया स्वागत

ट्रेन को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब
जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने किया स्वागत

अजमेर ! विश्व की प्रमुख रेलगाड़ियों में शामिल शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का अजमेर पहुंचने पर राजसी ठाठ बाठ से भव्य स्वागत किया गया। आरटीडीसी द्वारा संचालित पैलेस ऑन व्हील का आज फेम टूर में शाही रेलगाड़ी सायं 6:30 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पैलेस ऑन व्हील को देखने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का अजमेर पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। रेलगाड़ी में आने वाले सभी मेहमानों का राजस्थानी परंपरा अनुसार तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील आज से पटरियों पर दौड़ेगी! पैलेस ऑन व्हील को जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ पैलेस ऑन व्हील के साथ आए। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि तीन दिवसीय फेम टूर के बाद 12 अक्टूबर से पैलेस ऑन व्हील के नियमित टूर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत की पहली लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील के माध्यम से देशी एवं विदेशी पर्यटकों की राजाओं की भूमि,जादुई महलों एवं भव्य किलो के माध्यम से बीते युग की यात्रा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील की सवारी पर्यटकों के जीवन भर की सवारी होगी ,जिसमें आगरा ताजमहल और पूर्व राजपूत रियासतों की परिकल्पना के साथ चलती है। सौहार्द पूर्ण आतिथ्य और अविश्वसनीय सजावट पर्यटकों को बीते हुए युग के शाही मेहमान बाजी का अहसास कराएगी। पैलेस ऑन व्हील रेलगाड़ी वर्तमान आधुनिक युग में राजा महाराजाओं के शाही जीवन एवं शाही मेहमान नवाजी का अनुभव भी कराएगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान भव्य किलो महलों और शानदार हवेलियों की सांस्कृतिक विरासत का घर है यहां का भ्रमण पर्यटकों के दिल और दिमाग पर अविस्मरणीय छाप छोड़ेगा।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष रणदीप धनखड़ निगम के प्रबंध निदेशक बी पी सिंह सचिव मनीष फौजदार जिला कलेक्टर अंशदीप पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेंद्र सिंह राठौड़ विवेक रावत राजकुमार दीक्षित कीट मौरे रामस्वरूप चौधरी पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती राजेंद्र गोयल महावीर शर्मा शिव कुमार बंसल अजय तैंगोर डॉ रमा गर्ग द्रोपदी कोली विजय नागौरा सैयद फैजल सौरभ बजाड हेमंत जोधा नौरत गुर्जर सर्वेश पारीक दामोदर शर्मा ओम डोलिया मान सिंह रावत चौहान मोहन चेलानी डॉ नवीन परिहार सुमेर सिंह राठौड़ नरेंद्र सिंह रावत एडवोकेट क य सम्राट उटड़ा कपिल सारस्वत हेमंत शर्मा कैलाश जालीवाल! उमेश शर्मा हरि प्रसाद जाटव पुनीत सांखला धर्मेंद्र नागवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे !

error: Content is protected !!