समिति की पंचशील नगर की इकाई के सहयोग से गोवंश के लिए भेजी गई सेवा
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला अजमेर की सदस्याओं द्वारा पिछले 52 दिन से लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गौमाताओं के लिए सेवा लगातार भेजी जा रही है
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आज पंचशील नगर इकाई की अध्यक्ष प्रीति गदिया एवम मंत्री श्वेता छाबड़ा के संयोजन में वरिष्ठ सदस्य नवल छाबड़ा,भावना बाकलीवाल,
मधु बिलाला,मधु पाटनी, आशा जी पांड्या,प्रीति काला, वंदना गंगवाल,सुप्रिया पाटनी मंजुला पाटोदी,मानक जैन आदि के सहयोग से हराचारा की ट्रॉली जिसका वजन लगभग 800 किलो है आइसोलेशन सेंटर पर भिजवाई गई
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि आवश्यकतानुसार इस सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा
