पूर्व विद्यार्थी परिषद की बैठक सम्पन्न-कार्यकारिणी की गठित

पारीक उपाध्यक्ष एवम राठी बने सचिव
केकड़ी 12 अक्टूबर,(पवन राठी) / राजकीय महाविद्यालय केकडी़ में आज पूर्व विद्यार्थी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया जो कि अब सफल व्यवसायी, उद्योगपति अथवा अन्य किसी पद पर हैं। कार्यक्रम में अपने विधार्थी काल के संस्मरणों को साझा करते हुए बृजेश जी पारीक, राजेंद्र जी बिनायका, मुरारी लाल जी गर्ग, अनिल जी राठी ने कॉलेज के भविष्य की परिकल्पना प्रस्तुत की। डॉ अनिल गुप्ता ने पूर्व विद्यार्थी परिषद की कार्य विधि एवं पूर्व विद्यार्थियों को उनके कॉलेज से संबंधित समस्या और समाधान पर चर्चा की। डॉ नीता चौहान ने पूर्व विद्यार्थी परिषद के उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए यह एक मंच है जो सम्मान की भावना रखते हुए एक सेतु का कार्य करेगा और वर्तमान विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी करेगा और भविष्य में कॉलेज की समृद्धि के लिए विकल्पों पर कार्य करेगा। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से ही कॉलेज का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। महाविद्यालय पूर्व विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए एक मंच बना रहा है ताकि आपसी समन्वय के साथ महाविद्यालय के विकास को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों का जो कि उद्योगपति ,व्यवसायी हैं, उनका अभिनंदन एवं आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता अध्यक्ष, बृजेश जी पारीक उपाध्यक्ष, अनिल जी राठी सचिव, रोहित जांगिड़ संयुक्त सचिव,एवं के सी राँटा कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए। इसी तरह अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों का भी चुनाव किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता रायसिंघानी ने एवं धन्यवाद छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने किया। कार्यक्रम में चेतन लाल रेगर, डॉ शिखा माथुर, डॉ देवेंद्र सोलंकी, डॉ कीर्ति, रजनी, कोमल सोनी, एल आर लोधा, ब्रजेश शर्मा, गणपत जाट, अमित, विनोद, रेखा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!