*व्यावसायिक शिक्षा के तहत विद्यार्थियों ने आईटीआई में ली जानकारी

केकड़ी 15 अक्टूबर(पवन राठी)
कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संचालित आईटी/ आईटीएस, ऑटोमोबाइल व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2022-23 में प्रथम औधोगिक भ्रमण का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी में आयोजित करवाया गया! मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि छात्रों ने अलग अलग ट्रेड़ में जाकर वेल्डिंग मशीन, ए.सी., फ्रिज, कोल्ड स्टोरेज, ड्रिलिंग मशीन, कम्प्यूटर, वायरिंग मशीन, पेनल आदि मशीनों की कार्यविधि का गहनता से अध्ययन किया! जिसके तहत कोपा व्यवसाय में देवेन्द्र कुमार एवं अजय कुमार ने कम्प्यूटर से संबंधित, वायरमैन व्यवसाय में कन्हैयालाल व सुभाष कुमार ने वायरिंग, सोलर लाइट, फिटर व्यवसाय में मन्नालाल कुमावत व विकास यादव, महेन्द्र चन्देल ने ड्रिल मशीन, फिटिंग जाॅब, वैल्डर व्यवसाय में शोभाग धोबी ने वेल्डिंग, आर्क, गैस वेल्डिंग, इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में पुरूषोत्तम नाथ ने इलेक्ट्रीक संबंधित कार्य, एसी एव रेफ्रिजरेशन व्यवसाय में कोल्ड स्टोरेज, फ्रिज, कार, बस एसी, केबिनेट यूनिट आदि के बारे में व्यवसाय अनुदेशको ने आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शित कर रोजगार के क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी! विद्यालय मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि इस दौरान आईटीआई प्राचार्य अनिल शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत, प्रभारी विनोद जैन, प्रशिक्षक जितेन्द्र गौड़ जितेन्द्र दाधीच आदि उपस्थित रहें!

error: Content is protected !!